गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. चुनावी प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का भी सिलसिला शुरू हो गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुजरात में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर वार किया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उनका चेहरा बदल रहा है यह अच्छी बात है लेकिन उनका चेहरा इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन की तरह दिखने लगा है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी गुजरात में दिखाई भी नहीं देते हैं, आजकल एक अतिथी के रूप में आए हैं. हिमाचल में चुनाव खत्म हो गया पर वे वहां भी नहीं गए थे. जिन प्रदेशों में चुनाव नहीं है, राहुल गांधी वहीं जाते हैं. जहां चुनाव हैं वो(राहुल गांधी) वहां नहीं जाते हैं क्योंकि उनको हारने का डर है. वो जानते हैं कि मैं जहां जाऊंगा वहीं हार जाऊंगा, मेरे जीतने की उम्मीद नहीं है.
इसके अलावा हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर आगे तंज कसते हुए कहा कि अभी मैंने देखा है कि उनका(राहुल गांधी) चेहरा भी बदल गया है. चेहरा बदलना कोई बूरी बात नहीं है. आपको अगर चेहरा बदलना ही है तो वल्लभ भाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू या फिर गांधी जी जैसा कर लो लेकिन आपका चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा क्यों होता जा रहा है.
सरमा ने श्रद्धा हत्याकांड का उल्लेख करते हुए कहा कि आफताब-श्रद्धा का जो कांड हुआ उससे दोबारा साबित हुआ है कि देश को लव जिहाद के खिलाफ बहुत कड़े कानून की जरूरत है. मेरी नजर में ये केस लव जिहाद का है.
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बहन ने भाभी पर साधा निशाना, कहा-‘जामनगर की वोटर नहीं फिर भी…’