कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के अर्जुन नगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर में विस्फोट होने की जानकारी सामने आ रही है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. धमाका इतना जोरदार था कि बूथ अध्यक्ष का पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में जनसभा को संबोधित करने वाले थे. जनसभा से पहले टीएमसी के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर में धमाका हो गया. हादसे में बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना भूपतिनगर पुलिस को दी.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना अर्जुननगर ग्राम पंचायत के नरयाबिला गांव में शुक्रवार रात साढ़े दस बजे हुई. मरने वालों में राजकुमार मन्ना, उसका भाई देवकुमार मन्ना और विश्वजीत गायेन शामिल हैं. राजकुमार मन्ना इलाके के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जाने जाते थे.
अहमदाबाद में सीएम भूपेंद्र पटेल का रोड शो, कार्यकर्ताओं से की बातचीत