गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा कार्यालय कमलम में आज विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी के जीते हुए सभी 156 विधायक मौजूद रहे. इस बैठक में कनू देसाई ने सीएम भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा और पूर्णेश मोदी, शंकर चौधरी, रमन पाटकर, मनीषा वकील ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया.
रूपाणी-नितिन पटेल भी मौजूद
कमलम में विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे. पटेल और रूपाणी ने भूपेंद्र पटेल को भव्य जीत के लिए बधाई दी.
दिल्ली जाएंगे सीएम भूपेंद्र पटेल
गुजरात में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद आज शाम चार बजे भूपेंद्र पटेल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के आमंत्रण के साथ ही गुजरात कैबिनेट के गठन पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही केंद्रीय नेतृत्व गुजरात कैबिनेट को भी हरी झंडी देगा.
बीजेपी ने बनाया सबसे ज्यादा सीटें जीतने का रिकॉर्ड
इस जीत के साथ ही बीजेपी ने गुजरात में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है. बीजेपी ने 1985 में कांग्रेस के 149 सीटों पर जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नरेंद्र मोदी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है. 2002 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में सबसे अधिक 127 सीटों पर कामयाबी हासिल की थी. अब दो दशकों के बाद भूपेंद्र पटेल ने भाजपा के लिए सबसे अधिक सीटें जीती हैं.
2002 में हमने ऐसा सबक सिखाया गुजरात में…, चुनाव आयोग ने अमित शाह के बयान को गलत नहीं माना