गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने 160 उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. टिकट सूची में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा समेत कुछ खास नाम शामिल हैं, बीते दिनों कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल को विरमगाम से टिकट दिया गया है. जिस सीट पर बीजेपी 15 साल से नहीं जीती है उस सीट पर कांग्रेस को हराने के लिए हार्दिक पटेल को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
2017 विधानसभा चुनाव परिणाम
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने डॉ. तेजश्रीबेन दिलीप कुमार पटेल को टिकट देकर मैदान में उतारा था. लेकिन उनको कांग्रेस के उम्मीदवार लाखाभाई भरवाड़ के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस उम्मीदवार को 76 हजार 178 वोट मिले जबकि बीजेपी को 69 हजार 630 वोट मिले थे.
इसके अलावा 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पटेल प्रागजीभाई नारनभाई पर भरोसा जताया था और चुनाव में उन्हें 67 हजार 947 वोट मिले थे लेकिन कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरीं तेजश्रीबेन ने 84 हजार 930 वोट पाकर जीत हासिल की थी. हालांकि, 2007 के चुनाव में बीजेपी के हाथ जीत लगी थी. बीजेपी के उम्मीदवार राठौर कामभाई गग्जीभाई ने कांग्रेस के कोली पटेल जगदीश सोमभाई को हराया था.
जून में भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल ने कहा था कि मैं आज से राष्ट्रीय हित, क्षेत्रीय हित, जनहित और सामाजिक हित की भावना के साथ एक नया अध्याय शुरू करने जा रहा हूं. भारत के सफल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्रीय सेवा के भगीरथ कार्य में मैं एक छोटा सिपाही बनकर काम करूंगा. हार्दिक पटेल जहां इस सीट से जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अपने गढ़ को बचाए रखने की रणनीति शुरू कर दी है.
रवींद्र जाडेजा की पत्नी लड़ेंगी चुनाव, बीजेपी ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर रिवाबा पर जताया भरोसा