गांधीनगर: रविवार का दिन मोरबी में शोक की खबर लेकर आया. शहर की शान माने जाने वाले केबल ब्रिज ने अनगिनत लोगों की जान ले ली. रविवार को छुट्टी होने के कारण इस पुल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. पुल के गिरने का प्राथमिक कारण सामने आया है माना जा रहा है कि क्षमता से अधिक लोगों की वजह से पुल गिर गया. इस ब्रिज के रखरखाव का जिम्मा एक निजी कंपनी को सौंपा गया था. कंपनी की इस घोर लापरवाही के चलते यह घटना हुई है. हादसे के बाद गुजरात सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का वादा किया है.
गुजरात सरकार के गृह विभाग की ओर से मोरबी में रविवार को हुए केबल ब्रिज हादसे को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है. अपराधियों पर आईपीसी की धारा 304, 308 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस घोर लापरवाही के लिए ब्रिज का रख-रखाव और टिकट और उसके प्रबंधकों को के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
यह जानकारी गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट कर दी. हर्ष सांघवी ने अपने ट्वीट में कहा है कि हादसे की लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लापरवाही बरतने वाले दोषियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 व 308 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हादसे में सांसद मोहन भाई कुंडारिया के कई रिश्तेदारों की भी मौत होने की जानकारी सामने आ रही है.
मोरबी: केबल ब्रिज हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 132, बचाव अभियान अब भी जारी