रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के केलो विहार कॉलोनी में रहने वाली बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा लीना नागवंशी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली मृतक लीना के इंस्टाग्राम पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे. 23 साल की लीना शोर्ट वीडियो, रील बनाती थी. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और लोकप्रिय थी.
लीना नागवंशी के पिता उपभोक्ता फोरम में वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक के पद पर हैं और अंबिकापुर में पदस्थ हैं. मृतका अपनी मां और भाइयों के साथ केलो विहार कॉलोनी में रहती थी. सोमवार 26 दिसंबर को मृतका की मां बाजार गई थी. दोपहर में जब वह बाजार से लौटी तो देखा कि बेटी अपने कमरे में नहीं है तो वह ऊपर गई तो दरवाजा बाहर से बंद था. काफी आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. इस दौरान देखा कि लीना की लाश छत पर पाइप से लटकी हुई है. इसकी जानकारी लीना की मां ने अपने पति और पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. साथ ही घरवाले इस बात को लेकर चिंतित हैं कि लीना ने आत्महत्या क्यों की, फिलहाल पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा. आपको बता दें कि हाल ही में टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड की खबर ने भी लोगों को झकझोर कर रख दिया था. अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीना की इस तरह से मौत की खबर दिल दहला देने वाली है.