अहमदाबाद: गुजरात में पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात में पहले फेज के चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. लेकिन नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा है कि गांधी परिवार मोदी से नफरत करता है. बीजेपी ने दावा किया कि खड़गे ने पीएम मोदी को ‘रावण’ कहा था.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दावा किया कि खड़गे ने सोनिया गांधी के कहने पर पीएम मोदी का अपमान किया है. गुजरात की जनता उन्हें आइना दिखाएगी.
खड़गे ने क्या कहा?
गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से पूछा कि आपके चेहरा पार्षद चुनाव में, विधानसभा चुनाव में और लोकसभा चुनाव में भी आपके चेहरे से वोट मांगा जा रहा है. हर जगह आपका चेहरा आगे बढ़ाया जाता है. आपके कितने चेहरे हैं? क्या आपके पास रावण जैसे 100 चेहरे हैं? इसके अलावा जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने पीएम मोदी को ‘झूठों का बादशाह करार देते हुए कहा था कि वह एक के बाद एक लगातार झूठ बोल रहे हैं.
इस बयान पर संबित पात्रा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि मधुसूदन मिस्त्री ने पीएम मोदी का ‘औकात’ दिखाने की बात की, सोनिया गांधी ने मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहा, अलका लांबा ने कहा कि वह ‘अक्षम’ हैं. पीएम मोदी को रावण कहना घोर अपमान है. मुझे लगता है कि इस तरह की भाषा का प्रयोग एक PM के लिए करना उचित नहीं है. ये निंदनीय है और कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. यह सिर्फ PM का अपमान नहीं है, यह हर गुजराती और गुजरात का अपमान है.
गोंडल सीट पर गरमाई सियासत: अनिरुद्ध सिंह ने कांग्रेस को दिया समर्थन, मोदी-शाह से मांगी माफी