नई दिल्ली: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बहाने कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियों को एक करने की कोशिश शुरू कर दी है. कांग्रेस की राज्य इकाई ने विपक्षी दलों को यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
राहुल की यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से यूपी में प्रवेश करेगी. अब तक भारत जोड़ो यात्रा ने नौ राज्यों में लगभग 2800 किमी की दूरी तय की है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने बताया कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा यूपी के सभी विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, विधायक एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव, राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष एवं सांसद जयंत चौधरी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान, सतीश चंद्र मिश्रा समेत तमाम विपक्षी पार्टियों के नेताओं को निमंत्रण भेजा जा रहा है.
पांडेय ने कहा कि विपक्ष को संसद में बोलने की इजाजत नहीं है. ऐसे में देशवासियों के मन की बात जानने के लिए यात्रा ही एकमात्र विकल्प है. पूरे विपक्ष का इस सरकार के प्रति लगभग एक ही नजरिया है इसलिए उन्हें यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संगठन दिनेश सिंह ने कहा कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री रहे डॉ. दिनेश शर्मा को लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राध्यापक के रूप में यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
गुजरात ATS और कोस्ट गार्ड ने ओखा सागर में चलाया बड़ा ऑपरेशन, DGP आशीष भाटिया ने किया खुलासा