दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल, पी चिदंबरम और पार्टी के अन्य नेता AICC कार्यालय में कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में शामिल हुए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने जिलों का हिसाब देने को कहा और कहा कि उन्हें हर हाल में जनता के लिए काम करना होगा. इस बैठक में पार्टी से जुड़े कई फैसले भी लिए गए हैं. जिसके बाद ऐलान किया गया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद कांग्रेस ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ शुरू करेगी.
खड़गे के अध्यक्ष चुने जाने के बाद संचालन समिति की यह पहली बड़ी बैठक थी. इस बैठक के बाद कहा गया कि भारत जोड़ो यात्रा 26 जनवरी के आसपास श्रीनगर पहुंचेगी. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है और लगातार व्यस्त रहने के कारण राहुल गांधी का संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेना व्यावहारिक नहीं होगा. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद कांग्रेस 26 जनवरी से देशभर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ शुरू करेगी. जिसके तहत ब्लॉक, पंचायत व बूथ स्तर पर जनसंपर्क किया जाएगा.
वेणुगोपाल ने कहा कि इसके तहत ब्लॉक, पंचायत और बूथ स्तर पर लोगों से संपर्क किया जाएगा. वेणुगोपाल ने कहा कि दो महीने के इस अभियान में राहुल गांधी का पत्र भी लोगों को सौंपा जाएगा, जिसमें यात्रा का संदेश होगा और इसके साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट आम लोगों तक पहुंचाई जाएगी. इस कार्यक्रम में खड़गे समेत पार्टी के तमाम नेता शामिल होंगे. कांग्रेस ने ऐलान किया है, प्रियंका गांधी हर राज्य में महिला मार्च का नेतृत्व करेंगी.
मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत