गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब कुछ दिन ही बचे हैं. जिसकी वजह से हर पार्टी के नेता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी प्रचार के लिए देवभूमि द्वारका पहुंच चुके हैं. अमित शाह ने द्वारकाधीश को नमन किया और विशाल सभा को संबोधित करने के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
अमित शाह ने राहुल गांधी पर किया हमला
कांग्रेस की पूरी ताकत जातिवाद पर आधारित है. अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग चिल्लाते थे. धारा 370 हटने के बाद अब कोई पत्थर फेंकने की भी हिम्मत नहीं दिखा रहा है. राहुल गांधी गुजरात में हैं इसलिए इसका उन्हें जवाब देना चाहिए. 70 साल तक लड़के की इसे गोद में रखा गया था. द्वारिका में हुए अवैध निर्माण की कार्यवाही को लेकर कांग्रेस चिल्ला रही है.
अमिता शाह ने आगे कहा कि आपको अपना विधायक तय करना है. आपके विचार से गुजरात का भविष्य तय होगा. कांग्रेस के समय भ्रष्टाचार था. तस्करी, गैंगस्टर माफियाओं का राज था. मेधा पाटकर भी आप की नेता हैं. आप के सभी नेताओं को गुजरात की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
शाह ने मेधा पाटकर पर निशाना साधा
गांधीनगर से राजकोट ट्रेन से पानी मगंवाना पड़ता था. नर्मदा बांध की आधारशिला 1963 में रखी गई थी. बांध 2002 तक पूरा नहीं हुआ था. जिसके बाद नरेंद्रभाई ने उपवास किया और फिर दरवाजे खोले गए. लेकिन यह लोग गुजरात के लोगों को प्यासा रखने की पूरी कोशिश कर रहे थे. ऐसे लोगों को गुजरात की जनता जवाब जरूर देगी,
अहमदाबाद: बापूनगर का AIMIM उम्मीदवार कांग्रेस में शामिल, भड़के ओवैसी