धानेरा: बनासकांठा के धानेरा से मावजी देसाई को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया था. जिसकी वजह से नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया है. मावजी देसाई नामांकन पत्र भरने पहुंचे उससे पहले शक्ति प्रदर्शन किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. धानेरा में मावजी देसाई की रैली में इतने लोग जमा हो गए जिसे देखकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के होश उड़ गए. भीड़ को देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि धानेरा में त्रिकोणीय नहीं बल्कि चौकोणीय मुकाबला होगा.
मावजी देसाई ने बीजेपी से दिया इस्तीफा
बनासकांठा के धानेरा विधानसभा सीट से मावजी देसाई को टिकट नहीं मिलने पर वह वह नाराज होकर बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
2017 में मावजी देसाई की हुई थी हार
मावजी देसाई ने 2017 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन 2000 वोटों से हार गए थे. मावजी देसाई ने टिकट मिलने की संभावना को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ धानेरा विधानसभा क्षेत्र में तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद अब उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है.
भाजपा ने मावजी देसाई के स्थान पर धानेरा मार्केट यार्ड के अध्यक्ष व समिति सदस्य भगवान पटेल को धानेरा सीट से टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने नत्थाभाई पटेल को दोहराया है.
‘कोई कॉलर पकड़ेगा तो गोली मार दूंगा’ मधु श्रीवास्तव किसी से नहीं डरता