नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान सीमा पर देर रात पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनाई दी. जिसके तुरंत बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 75 राउंड फायरिंग कर उसे वापस भेज दिया.
इस मामले की जानकारी देते हुए सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी गुरदासपुर सेक्टर प्रभाकर जोशी ने बताया कि गुरदासपुर से जुड़ी पाकिस्तान सीमा पर बीओपी आदिया के पास रात करीब 11 बजे जब सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी तो उन्होंने ड्रोन पर 75 राउंड फायरिंग की. ड्रोन की आवाज सुनाई देने के बाद जवानों ने एहतियाती कार्रवाई करते हुए उसे खदेड़ दिया.
जवाबी कार्रवाई के बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर भाग गया. डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि पुलिस के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके के 26 गांवों में तलाशी अभियान शुरू किया है.
पहले भी बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे जा चुके हैं
इससे पहले पिछले साल 18 दिसंबर को सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान का एक ड्रोन देखा था. गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में बीएसएफ की चंदू वडाला चौकी पर 250 मीटर की ऊंचाई पर भारतीय क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था. जवानों द्वारा फायर किए जाने के बाद ड्रोन पाकिस्तान की सीमा में लौट गया था. उसके बाद भी बीएसएफ और पुलिस द्वारा संबंधित इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया था.
चेन्नई में कार रेसिंग के दौरान कार पलटने से भारतीय रेसर की मौत