नई दिल्ली: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू-कश्मीर पहुंचने से पहले ही कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद की पार्टी पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पीरजादा सहित 17 नेता और उनके हजारों समर्थक एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. 17 बड़े नेता दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय आए और पार्टी में शामिल हो गए. कुछ महीने पहले गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़कर अपनी नई पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी बनाई थी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद भी आजाद की पार्टी में शामिल हो गए थे. उनकी अब घर वापसी हो गई है और आजाद की पार्टी में जाने को एक गलती बताया है. इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके सैदय पीरजादा भी पार्टी से माफी मांगकर कांग्रेस में लौट आए हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इसी महीने जम्मू-कश्मीर पहुंचने वाली है. रणनीति के तहत यात्रा में शामिल होने के लिए फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, कम्युनिस्ट नेता यूसुफ तारिगामी और अवामी नेशनल लीग के मुजफ्फर शाह को न्योता देकर आजाद को अलग-थलग कर दिया है.
अब आजाद के पास घाटी में महत्वपूर्ण बने रहने के लिए कांग्रेस में लौटने के अलावा कोई बड़ा विकल्प नहीं है. तारचंद ने आजाद पर धर्मनिरपेक्ष ताकतों को कमजोर करने का आरोप लगाकर भाजपा के साथ मिलीभगत का भी संकेत दिया है. कांग्रेस ने आजाद के घर के करीबी नेताओं को लौटाकर आजाद को बिना शर्त पार्टी में आने के लिए मजबूर करने की रणनीति बनाई है. हालांकि, गुलाम नबी आजाद अभी भी अपने रुख पर कायम हैं.
गुजरात में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में ढाई गुना इजाफा, सिर्फ 4 शहर से सामने आए आधे केस