अहमदाबाद: ‘बिहार में का बा’ गाने से लोकप्रियता हासिल करने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अब अपने नए गाने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात सरकार पर निशाना साधा है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वायरल इस गाने में उन्होंने मोरबी पुल हादसे का उल्लेख करते हुए राज्य सरकार पर अपने अंदाज में तंज कसा है.
नेहा सिंह राठौर बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका हैं. अब उनका नया भोजपुरी गाना गुजरात में का बा? जारी कर दिया गया है. उन्होंने इस गाने में मोरबी ब्रिज हादसे का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. गाने के बोल हैं, “लोग मरत बा दब-दब के, साहिब के सभवा जारी बा, गलती सब मारने वलो की ई प्रोपेगेंडा भारी बा, का बा?
गुजरात में का बा?
Youtube link: https://t.co/kNauDp0PqK#NehaSinghRathore #MorbiBridgeCollapse #Gujrat #election #bhojpuri #broken #Machchhuriver #MorbiBridge #MorbiScam #MorbiBridgeTragedy #Morbi pic.twitter.com/HGDQDyQx9D— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) November 4, 2022
नेहा का ये नया गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नेहा ने इसे अपने यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. इस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स और रिएक्शन दे रहे हैं.
सामाजिक मुद्दों और राजनीति पर ताना: इसी के साथ नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “लोग डूब गए और मर गए लेकिन साहब की सारी बैठकें चल रही हैं और यह सब मृतकों के ऊपर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि मोरबी में पुल गिरने से 135 लोगों की मौत हो गई है. इस त्रासदी में अब तक 175 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है. रविवार को हुए मोरबी हादसे में पहली बड़ी कार्रवाई की गई है. मोरबी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी संदीप सिंह झाला को निलंबित कर दिया गया है.