गांधीनगर: मांजलपुर विधायक योगेश पटेल ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली है. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने योगेश पटेल को शपथ दिलाई. प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री मौजूद रहे. जिसके बाद 15वीं विधानसभा के सभी नए सदस्य विधायक पद की शपथ लेने विधानसभा में पहुंचे. प्रोटेम स्पीकर चुने गए योगेश पटेल ने सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को विधायक पद की शपथ दिलाई. सुबह से ही सभी विधायक धीरे-धीरे सदन में प्रवेश कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक अदभुत नजारा देखने को मिला. सदन में प्रवेश करने से पहले एक विधायक नतमस्तक हो गया.
यह विधायक संजय कोरडिया हैं जो सदन में प्रवेश करने से पहले नतमस्तक होते हुए नजर आए. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में जीत हासिल करने वाले सभी विधायकों का आज शपथ ग्रहण समारोह है, जब सभी विधायक गुजरात विधानसभा के अंदर पहुंच रहे थे, जूनागढ़ विधायक संजय कोरडिया मंदिर की तरह विधानसभा भवन में दाखिल हुए.
उन्होंने कहा कि ऐसा करने का कारण यह है कि वह विधानसभा सदन को विधायक के रूप में मंदिर मानते हैं. उन्हें यहां से लोगों की भलाई के काम करने हैं.
भाजपा विधायक हार्दिक पटेल का बड़ा दावा, पाटीदारों के खिलाफ दर्ज मामले जल्द वापस लिए जाएंगे