गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. कांग्रेस ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के संकल्प पत्र को झूठा करार दिया है.
आलोक शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए सबसे पहले शिक्षा की बात की. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमने कहा था कि हम यूजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे, उन्होंने इसकी नकल की लेकिन वे भूल गए कि पिछले घोषणा पत्र में लिखा था कि हम लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देंगे. आपने कितनी लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी. हमारे पास जो आंकड़े हैं, उसमें 6,000 से अधिक स्कूल बंद कर दिए गए है. हमने कहा हम अंग्रेजी माध्यम में 3 हजार स्कूल खोलेंगे, तब आपने कहा कि हम 20 हजार स्कूल अपग्रेड करेंगे और 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करेंगे. हमने हिसाब लगाया कि 20 हजार स्कूलों के लिए 10 हजार करोड़ है तो एक स्कूल पर कितना खर्च होगा, 6 लाख रुपये खर्च होते हैं, भाजपा वालों से पूछिए कि 6 लाख में एक से डेढ़ कमरा बनता है तो आप कैसे स्कूलों को अपग्रेड करेंगे. हम ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि आप लोगों को धोखा दे रहे हैं.
आलोक शर्मा बोले- बीजेपी कहती है 19 नए विश्वविद्यालय बने हैं, हम आपसे एक सरकारी विश्वविद्यालय का नाम बताने की चुनौती देते हैं. 6 हजार स्कूल बंद हो गए, हमने कहा हम 3 हजार नए सरकारी स्कूल खोलेंगे, आपने एक भी सरकारी स्कूल का दावा नहीं किया. आप ‘हम दो हमारे दो’ को लेकर चिंतित हैं और निजीकरण करना चाहते हैं.
स्वास्थ्य पर भाजपा के संकल्प की बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना 5 लाख तक थी. कांग्रेस ने कहा कि हम 10 लाख तक का बीमा करेंगे और 10 लाख का मुफ्त स्वास्थ्य योजना देंगे तो आप घबरा गए और तुरंत 10 लाख कर दिए. लेकिन भूल गए कि आयुष्मान योजना को बदलने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है, आपके पास नहीं. इतनी जल्दबाजी क्यों कर रहे हो, कोरोना में लोगों को ऑक्सीजन नहीं दे पाए. हमने कहा, कोरोना से मरने वालों के परिजनों को हम 4 लाख रुपये देंगे. आपने इसका जिक्र भी नहीं किया. हमने कहा हम फ्री दवा देंगे, आपने दवा के बारे में एक शब्द नहीं कहा.
#बैठकपुराण अकोटा (वडोदरा): कांग्रेस का उम्मीदवार भाजपा को पसीना तो छुड़वा ही सकता है