गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन है. बीजेपी ने कल तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. लेकिन वडोदरा की मांजलपुर सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई थी. अब बीजेपी ने फॉर्म भरने के आखिरी दिन मांजलपुर सीट से प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. मांजलपुर से योगेश पटेल को दोहराया गया है.
वडोदरा शहर बीजेपी अध्यक्ष डॉ. विजय शाह ने कहा कि योगेश पटेल को मांजलपुर का टिकट दिया गया है.
मांजलपुर सीट के विधायक योगेश पटेल ने कहा, मैं आज बीजेपी से नामांकन फॉर्म भरने जा रहा हूं. सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री ने मेरे टिकट की घोषणा कर दी है. मैं इस चुनाव में भी अधिकतम मतों से विजेता बनूंगा. मांजलपुर में मेरा कोई विरोध नहीं है, पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है.
योगेश पटेल सातवीं बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे
विधायक योगेश पटेल 4 बार रावपुरा सीट से चुने गए जब वडोदरा विधानसभा में सिर्फ तीन सीटें थीं. परिसीमन के बाद वडोदरा में पांच विधानसभा सीट होने के बाद वह पिछले 2 कार्यकाल से मांजलपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
गुजरात में दो चरणों में होगा मतदान
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 89 सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान होगा जबकि 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा. चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. हालांकि राजनीतिक विश्लेषक अभी भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबले की भविष्यवाणी कर रहे हैं.
गुजरात चुनाव: घर-घर प्रचार करेंगे पीएम मोदी, बीजेपी ने बनाई खास रणनीति