अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में सबसे दिलचस्प नाम हरभजन सिंह का है. हरभजन सिंह इस बार आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे. क्रिकेटर से राज्यसभा सांसद बने हरभजन सिंह गुजरात चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर पहली बार चुनाव लड़ रही है. आप का दावा है कि वह इस बार सबसे ज्यादा सीटें जीत रही है. कई लोगों को उम्मीद है कि मुकाबला त्रिकोणीय होगा. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपना सीएम चेहरा घोषित कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात सीएम चेहरा इसुदान गढ़वी को घोषित किया है.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट
- अरविंद केजरीवाल
- मनीष सिसोदिया
- भगवंत मान
- संजय सिंह
- राघव चड्ढा
- हरभजन सिंह
- इसुदान गढ़वी
- गोपाल इटालिया
- अल्पेश कथिरिया
- युवराज जाडेजा
- मनोज सोरठिया
- जगमग वाला
- राजू सोलंकी
- प्रवीण राम
- गौरी देसाई
- माथुर बलदानिया
- अजीत लोखिली
- राकेश हीरापर
- बिजेंद्र कौर
- अनमोल गगन
गुजरात में दो चरणों में होगा मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. हिमाचल प्रदेश के साथ आठ दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
#बैठकपुराण ओलपाड: भारी मार्जिन के केसरिया ख्बाव के बीच अब सीट को बरकरार रखने की चुनौती