गांधीनगर: राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मुख्य पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नियमित गुजरात दौरे को हार की आशंका बताया है. गहलोत ने राहुल गांधी के गुजरात में अब तक चुनाव प्रचार नहीं करने को लेकर कहा कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं थी. गहलोत ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और उन पर भाजपा से मिलने का आरोप लगाया है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद से ही PM और अमित शाह का गुजरात आना बढ़ गया है. उन्हें लगता है कि BJP का सफाया हो रहा है, इसलिए उनके आने का सिलसिला बढ़ गया. PM का कद बहुत बड़ा है उन्हें आने की क्या ज़रूरत है…ये यह दर्शाता है कि उनकी हालत बहुत कमज़ोर है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने गुजरात में डेरा डाल रखा है. राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं और यात्रा देश के हर राज्य के लिए है, जिसमें गुजरात भी शामिल है. वे देश के मुद्दों को हर तरीके से उठा रहे हैं. अब राहुल गांधी यहां आ रहे हैं तो वे अपनी बात भी रखेंगे.
गहलोत ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि आप गायब हो रही है, हिमाचल प्रदेश में इन्होंने पंजाब का चुनाव जीतने के बाद ही चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया लेकिन अचानक ही उन्होंने सभी प्रचार बंद कर दिए. यहां सवाल है कि इनके पीछे हटने की वजह क्या थी? क्या ये भाजपा को फायदा तो नहीं पहुंचाना चाहते? गुजरात में उनकी विश्वसनीयता लगातार कम हो रही है.
कांग्रेस के बयान पर PM मोदी का पलटवार, कहा- मेरी कोई औकात नहीं मैं एक आम आदमी हूं