गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपनी पहली सूची की घोषणा कर दी है. पहली सूची में 160 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. पहले चरण में 84 सीटों के नाम का ऐलान हो गया है. हार्दिक पटेल विरमगाम से चुनाव लड़ेंगे, रीवाबा जाडेजा को जामनगर साउथ से टिकट दिया गया है. जमालपुर-खड़िया से भूषण भट्ट को टिकट दिया गया है. पहली लिस्ट में कई मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया गया है.
किसको कहां से मिला टिकट
भूपेंद्र पटेल (मुख्यमंत्री) घाटलोडिया
ऋषिकेश पटेल विसनगर
कुंवरजी बावलिया जसदन
बलवंत सिंह राजपूत सिद्धपुर
मुकेश पटेल ओलपाड
राघवजी पटेल जामनगर ग्रामीण
प्रद्युम्न सिंह जाडेजा अबडासा
अनिरुद्ध दवे मांडवी
अश्विन कोतवाल खेड़ब्रह्मा
हार्दिक पटेल वीरमगाम
भाजपा के दो दिग्गज नेता नहीं लड़ेंगे चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और राजकोट से विधायक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने अपने फैसले से पार्टी को अवगत करा दिया है. यानी अब विजय रूपाणी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. उल्लेखनीय है कि विजय रूपाणी कई वर्षों से संगठन में कार्यरत हैं. वह पांच साल तक राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन कुछ माह पहले अचानक पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए रूपाणी से इस्तीफा ले लिया था और उनकी जगह पर भूपेंद्र पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
दो चरणों में होगा चुनाव
गुजरात विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. हिमाचल प्रदेश के साथ आठ दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
#बैठकपुराण राजुला: अंबरीश डेर की आक्रामक लोकप्रियता के खिलाफ भाजपा के मजबूत संगठन का जंग