गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान नहीं किया जाएगा. गुजरात में राजकीय शोक के चलते चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा टाल दी है. बता दें कि मोरबी ब्रिज हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है और इस वजह से आज पूरा गुजरात शोक में है.
जानकारी के मुताबिक नवंबर के अंत और दिसंबर के पहले सप्ताह में वोटिंग की प्रक्रिया की जा सकती है. विधानसभा चुनाव 2017 की तरह दो चरणों में हो सकते हैं. केंद्रीय चुनाव आयोग 3 नवंबर की शाम तक चुनाव की घोषणा कर सकता है.
गुजरात चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को होने की संभावना है. इससे पहले चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान किया था. आपको बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है. उम्मीद जताई जा रही थी कि आयोग हिमाचल के साथ ही गुजरात में भी चुनाव के तारीखों का ऐलान करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ था.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से आज चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाना था. लेकिन आज गुजरात में मोरबी त्रासदी के कारण राजकीय शोक मनाया जा रहा है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग कल चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
हिमाचल में अमित शाह की रैली, सोनिया-मनमोहन- पाकिस्तान पर साधा निशाना