गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 156 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी की जीत के साथ ही गुजरात की राजनीति में सोमनाथ, चाणस्मा और खेड़ब्रह्म सीटों की भी चर्चा हो रही है. इन तीनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी नोटा के कारण चुनाव हार गए हैं.
पूर्व कैबिनेट मंत्री दिलीप ठाकोर भी नोटा की वजह से हारे, दिलीप ठाकोर रूपाणी सरकार में श्रम विभाग में मंत्री थे. वह पाटन की चाणस्मा सीट से कांग्रेस के दिनेश ठाकोर से 1400 वोटों से हार गए हैं. यहां 3293 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया.
सोमनाथ में नोटा को 1530 वोट, हार का अंतर एक हजार से कम
बीजेपी ने इस बार सोमनाथ सीट जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी चयन से लेकर चुनाव प्रचार तक बीजेपी ने कई बड़े प्रयोग किए थे. बीजेपी ने कांग्रेस के विमल चुडास्मा के खिलाफ मानसिंह परमार को टिकट दिया था. यहां अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ तक ने रैली की थी. लेकिन नोटा ने बीजेपी के अरमान पर पानी फेर दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी को 73819 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को 72897 मत मिले थे. सोमनाथ सीट पर जीत का अंतर 1000 वोटों से भी कम था. यहां 1530 वोटरों ने नोटों का इस्तेमाल किया.
खेड़ब्रह्मा में नोटा को मिले 7331 वोट, बीजेपी 1664 से हारी
साबरकांठा जिले की खेड़ब्रह्मा सीट पर नोटा को सबसे ज्यादा 7331 वोट मिले. यहां कांग्रेस के तुषार चौधरी ने बीजेपी के अश्विन कोटवाल को 1664 वोटों से हराया है. तुषार चौधरी को 67349 वोट और अश्विन कोतवाल को 65685 वोट मिले थे. खेड़ब्रह्मा सीट बीजेपी की उन 7 सीटों में से एक है जहां मौजूदा विधायक चुनाव हार गए हैं. गुजरात चुनाव में इस बार बीजेपी ने 60 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया था, जिनमें से 53 विधायक दोबारा चुनाव जीतकर सदन पहुंचने में कामयाब हुए हैं.
मंत्री पद के बाद अब नोटा के कारण विधायक पद भी गया
2021 में गुजरात में कैबिनेट फेरबदल में दिलीप ठाकोर की मंत्री पद की कुर्सी छिन गई थी. हालांकि आलाकमान ने टिकट बंटवारे में दिलीप ठाकोर पर भरोसा दिखाया था और उनको चाणस्मा से चुनावी मैदान में उतारा गया था. लेकिन नोटा की वजह से उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. भाजपा को यहां 86406 वोट, कांग्रेस को 85002 और आम आदमी पार्टी को 7586 जबकि नोटा को 3293 वोटा जिसके चलते ठाकोर को हार का सामना करना पड़ा.
भूपेंद्र पटेल फिर संभालेंगे गुजरात की कमान, विधायक दल की बैठक में नाम का ऐलान