गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है, इसी बीच बीजेपी के पूर्व सांसद और अभिनेता परेश रावल का एक विवादित बयान सामने आया है. परेश रावल ने कहा कि अकेले गांधी ने देश को आजादी नहीं दिलाई. शायरी के अंदाज में परेश रावल ने यह बयान दिया है जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो गया है.
परेश रावल ने खेड़ा में बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार के दौरान विवादित बयान दिया है. परेश रावल ने कहा कि हम इस आजादी का क्या करने वाले हैं. गांधी ने अकेले देश को आजादी नहीं दिलाई, अगर सरदार पटेल न होते तो भारत एक नहीं होता.
इसके अलावा परेश रावल ने खेड़ा में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए कहा, “हिंदुस्तान के दो राष्ट्रपिता हैं, एक श्री मोहनदास करमचंद गांधीजी, गांधी बापू और दूसरे हमारे सरदार वल्लभभाई पटेल हैं.” गांधीजी और गांधीजी के साथ-साथ कई लोगों ने आजादी दिलाई है, कई लोगों ने इस देश का आजाद कराने में अपनी जान दी है. ऐसा नहीं है कि साबरमती के संत तूने अकेले नहीं कर दिया कमाल, बहुतों ने कमाल किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर सरदार पटेल न होते तो यह देश एक नहीं होता. गांधी द्वारा दिलाई गई आजादी किसी काम की नहीं होती. मेरी नजर में सरदार पटेल देश के दूसरे राष्ट्रपिता हैं.
गुजरात चुनाव: इसुदान गढ़वी ने पहले चरण में 51 सीटें जीतने का किया दावा