आज गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. जामनगर उत्तर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने जीत दर्ज की है. गौरतलब है कि जामनगर उत्तर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा गया था. मतगणना शुरू होने के साथ ही रीवाबा आगे चल रहीं थीं.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने इस बार कुछ पुराने नेता का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया था. इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा भी शामिल थीं. पार्टी ने उन्हें जामनगर उत्तर से अपना उम्मीदवार बनाया था. जबकि कांग्रेस ने बिपेंद्रसिंह जडेजा और आम आदमी पार्टी करण करमूर को मैदान में उतारा था.
धमेंद्रसिंह जडेजा (हकुभा) का पत्ता काटकर भारतीय जनता पार्टी ने जामनगर उत्तर सीट से उनकी जगह रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को चुनावी मैदान में उतारा था. जामनगर उत्तर विधानसभा सीट पर उम्मीदवारी को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही थीं, जो टिकट की घोषणा के बाद समाप्त हो गईं थी.
12 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण; गुजरात ने देशद्रोही तत्वों को नकारा: CM भूपेंद्र पटेल