गांधीनगर: आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 12वीं सूची की घोषणा कर दी है. आप ने सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. देहगाम सीट से युवराज सिंह जाडेजा को टिकट देने के बाद स्थानीय को टिकट देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. जिसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने युवराज सिंह की जगह देहगाम सीट से सुहाग पंचाल को टिकट दिया है.
आम आदमी पार्टी की 12वीं लिस्ट घोषित
आम आदमी पार्टी ने अपनी 12वीं लिस्ट में सात सीटों पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. जिसमें अंजार, चाणस्मा, देहगाम, लिंमडी, वडोदरा के फतेपुरा और सयाजीगंज, झघड़िया सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई है.
आम आदमी पार्टी ने सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् विष्णुभाई पटेल को चाणस्मा सीट से टिकट दिया है जबकि देहगाम सीट से युवराज सिंह जाडेजा के नाम को वापस लेकर सरपंच और सामाजिक कार्यकर्ता सुहाग पंचाल को टिकट दिया है. सुहाग पंचाल सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. लिंबडी सीट से मयूर साकरिया, सयाजीगंज से स्वेजल व्यास, फतेपुरा से गोविंद परमार, झाघड़िया से उर्मिला भगत को टिकट दिया गया है.
युवराज सिंह जाडेजा बने स्टार प्रचारक
युवराज सिंह जाडेजा को पहले आम आदमी पार्टी ने देहगाम सीट से टिकट दिया था. हालांकि स्थानीय लोगों को टिकट देने की मांग को लेकर युवराज सिंह का टिकट वापस ले लिया गया है. युवराज सिंह जाडेजा ने कहा, हम राजनीति करने नहीं बल्कि राजनीति बदलने आए हैं. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे आगे भी ईमानदारी के साथ निभाता रहूंगा.
#बैठकपुराण वराछा (सूरत सिटी): देशद्रोह के आरोप में जेल जा चुके कथिरिया BJP को देंगे चुनौती