गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को 89 सीटों पर होगा. सौराष्ट्र-दक्षिण गुजरात में नेता आखिरी बार वोटरों को रिझाएंगे.
शाम 5 बजे प्रचार की गूंज थमने से पहले नेता लोगों को लुभाने की अंतिम कोशिश करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो भावनगर में होगा जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मांडवी और गांधीधाम में सभाएं करेंगी. इसके अलावा परेश रावल सावरकुंडवा में प्रचार करेंगे जबकि अमित शाह मध्य गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
सुरेंद्रनगर-बोटाद में भगवंत मान की सभा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सुरेंद्रनगर-बोटाद में रोड शो करेंगे. जबकि कन्हैया कुमार वडोदरा गोरवा आईटीआई चार रास्ता के समीप जनसभा को संबोधित करेंगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. शाम 5 बजे प्रचार की गूंज शांत हो जाएगी. 89 सीटों के लिए एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. पहले चरण के चुनाव में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं.
गुजरात चुनाव: जिग्नेश मेवाणी का बड़ा दावा, चुनाव में कांग्रेस की खामोश लहर, चौंका देंगे नतीजे