गांधीनगर: गुजरात में हर दिन सड़क दुर्घटना में सैकड़ों लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है. ज्यादातर मामलों में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से हादसे हो रहे हैं. इस बीच गुजरात सरकार ने नियमों को तोड़ने वाले लोगों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है. दिवाली को लेकर जहां चौतरफा बाजारों में लोगों की भीड़ नजर आ रही है और पुलिस प्रशासन ट्रैफिक को कंट्रोल करके कोई दुर्घटना न हो उसकी कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ एक तरह से सरकार ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की छूट दे दी है और पुलिस के हाथ को बांध दिया है.
दिवाली से पहले गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने ट्रैफिक को लेकर बड़ा ऐलान किया है. दिवाली उत्सव के दौरान अगर कोई नागरिक यातायात नियम तोड़ता है तो उस पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा. सरकार ने अपने आदेश में कहा कि गुजरात ट्रैफिक पुलिस 21 से 27 अक्टूबर तक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर जुर्माना नहीं लगाएगी.
जहां एक तरफ सरकार नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना से छूट दे रही है और गृह विभाग इस मामले को लेकर सर्कुलर जारी कर रही है. वहीं सवाल यह उठता है कि जब सरकार कानून और व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कटिबद्ध है तो फिर ऐसे आदेश क्यों जारी कर रही है जिससे लॉ एंड आर्डर को ही नुकसान पहुंचेगा. इतना ही नहीं हर्ष संघवी खुली छूट देने के बाद यातायात नियमों का पालन करने की लोगों से अपील कर रहे हैं.
गुजरात हाईकोर्ट ने खारिज की विपुल चौधरी की जमानत याचिका, भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद