गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज मंत्रिमंडल सहित औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया. भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा. वह राज्य के 18वें मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. गांधीनगर सचिवालय हेलीपैड पर होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए गांधीनगर सचिवालय हेलीपैड ग्राउंड तैयार हो रहा है. इसके लिए हेलीपैड मैदान पर शपथ ग्रहण समारोह के लिए चहल-पहल शुरू हो गई है. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे होगा. पीएम मोदी नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.
किस-किसको किया आमंत्रित?
प्रदेश भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया है. जिसमें पुरुषोत्तम रूपाला, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी, मनसुख मंडाविया समेत केंद्रीय मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को आमंत्रित किया गया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को निमंत्रण भेजा गया है.
गुजरात: 12 को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह, इन नेताओं को मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह