गांधीनगर में निर्वाचित 181 विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो चुका है. शपथ ग्रहण समारोह से एक विधायक नदारद रहे. जेतपुर विधायक जयेश रादडिया अनुपस्थित रहे. विदेश में होने के कारण जयेश रादडिया शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके. जयेश रादडिया आने वाले दिनों में विधायक पद की शपथ लेंगे. प्रोटेम स्पीकर योगेश पटेल ने निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. सभी विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह 2.30 घंटे से ज्यादा चला. कुछ विधायकों ने संस्कृत भाषा में शपथ ली.
थराद से भाजपा विधायक शंकर चौधरी ने पार्टी के प्राथमिक सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. व्यवस्था के हिस्से के रूप में पार्टी के प्राथमिक सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सीआर पाटिल, भारतीबेन शियाल, रत्नाकरजी की मौजूदगी में इस्तीफा दिया है. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री, राज्य भाजपा के पदाधिकारी और विधायक उपस्थित थे. आपको बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवार शंकर चौधरी के नाम की घोषणा की है. इसलिए संवैधानिक व्यवस्था के तहत अध्यक्ष को पार्टी से इस्तीफा देना पड़ता है.
गुजरात विधानसभा में सभी विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कल एक दिवसीय विधानसभा सत्र होगा. इस एक दिवसीय सत्र की शुरूआत राज्यपाल आचार्य देवव्रत के संबोधन से शुरू होगा. इसके साथ ही कल होने वाले एक दिवसीय सत्र में विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी.
तवांग मामले को लेकर राज्यसभा से विपक्ष ने किया वॉकआउट, खड़गे की मांग चर्चा करे सरकार