बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज से पहले ही विवादों से घिरी हुई है. फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज होते ही दीपिका पादुकोण की बिकिनी के कलर को लेकर विवाद शुरू हो गया है. जिसके बाद अब धीरे-धीरे इस फिल्म के बहिष्कार की मांग तेज हो गई है. विरोध की लहर अब गुजरात तक पहुंच गई है. लोक साहित्यकार राजभा गढ़वी ने फिल्म पठान के गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़ों के रंग पर हमला कर गुजरातियों से फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की है.
लोक साहित्यकार राजभा गढ़वी ने गुजरातियों से पठान फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड ने हिंदू संस्कृति का लगातार अपमान किया जा रहा है. 75 साल से बॉलीवुड ने सिर्फ और सिर्फ अपमान करने का काम किया है. इसके साथ ही राजभा ने पठान फिल्म को गुजरात में रिलीज नहीं करने की अपील की है.
क्या बोले राजभा गढ़वी
हमारी सनातन परंपरा को खराब बताने का एक प्रयास चल रहा है. पठान फिल्म आ रही है. इसका गाना रिलीज हो गया है. इसमें दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग के कपड़े पहन रखे हैं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि यह फिल्म गुजरात में रिलीज नहीं होनी चाहिए. उन लोगों के पास और कोई धंधा नहीं है. 75 साल से बॉलीवुड वालों ने हमारी भावना, परंपरा, सनातन धर्म, हिंदुत्व को नुकसान पहुंचाने की ठान ली है. यह अभी भी चल रहा है. गुजरात के सभी संगठनों को एक हो जाना चाहिए. करणी सेना, महाकाल, शिव सेना, बजरंग दल, सब एक हो जाएं. आध्यात्मिकता से जुड़े साधु-संत भी इसमें शामिल हो जाए.
ये भगवा पहनकर और अश्लील डांस कर हमारी परंपरा के साथ जो कर रहे हैं, उसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमें फिल्म को रिलीज नहीं होने देना चाहिए, शुरुआत अपने घर से करनी चाहिए. इसे पूरे देश में कहीं भी रिलीज करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए. मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना है. लेकिन घटिया खाना खाने से इनकी मानसिकता खराब हो गई है. हम इनकी फिल्म को गुजरात में बिल्कुल भी रिलीज नहीं होने देंगे.
बिहार में जहरीली शराब से अब तक 53 लोगों की मौत, कई गांवों में पसरा मातम