गांधीनगर: गुजरात में मौसम में अचानक आए बदलाव से कई इलाकों में बेमौसम बारिश हुई है. बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. कुछ इलाकों से खबर सामने आ रही है कि बेमौसम बारिश के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. दक्षिण गुजरात के वलसाड में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है जबकि छोटाउदयपुर के नसवाड़ी में भी बेमौसम बारिश हुई है.
गुजरात के कई जिलों में आज भी बेमौसम बारिश हुई है. बारिश के कारण किसानों को विभिन्न फसलों में नुकसान हुआ है. इस बीच राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि किसानों को हुए नुकसान को लेकर सर्वे के आदेश दे दिए गए हैं.
बेमौसम बारिश को लेकर कृषि मंत्री राघवजी पटेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश से किसानों को परेशानी होना स्वाभाविक है. इस संबंध में हमने जिला कृषि अधिकारियों को बेमौसम बारिश से कृषि पर पड़ने वाले प्रभाव की जांच कर सरकार को तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी और कृषि निदेशक को सर्वे करने और बेमौसम बरसात के बाद हुए नुकसान का सर्वे कर सरकार को रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं.
अगले दो दिन बारिश की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि अरब सागर के ऊपर वेलमार्क लो प्रेशर सिस्टम सक्रिय होने के कारण राज्य में अगले दो दिनों तक बारिश की स्थिति देखी जाएगी. इससे दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में सामान्य बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही दक्षिण गुजरात के सूरत, वलसाड, तापी, डांग में भी बारिश की संभावना है. उत्तर गुजरात के अरावली और महिसागर में बारिश की संभावना है. वहीं सौराष्ट्र, जूनागढ़, अमरेली, राजकोट में भी सामान्य बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा गुजरात में तेज हवा चलने की संभवना है जिसकी वजह से आने वाले दिनों ठंड भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
वडोदरा सड़क हादसे में चार की मौत, मुख्यमंत्री ने की चार लाख रुपये की मदद की घोषणा