गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दल बदल का सिलसिला शुरू हो गया है. विसावदर के कांग्रेसी विधायक हर्षद रिबडिया आज समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. कमलम में हर्षद रिबडिया ने केसरिया धारण किया. इसके साथ ही विसावदर तालुका कांग्रेस अध्यक्ष और जूनागढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी भाजपा में शामिल हो गए.
बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं हर्षद
हर्षद रिबडिया बीजेपी के टिकट पर विसावदर सीट से अगला विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने दावा किया है कि रिबडिया को बीजेपी ने करोड़ों रुपये की पेशकश की थी. इससे पहले भी हर्षद रिबडिया का राज्यसभा चुनाव के दौरान 40 करोड़ रुपये की पेशकश का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया था.
हर्षद रिबडिया का करियर
1995 में विसावदर कांग्रेस अध्यक्ष बने
2007 में विसावदर से विधानसभा चुनाव लड़े
2007 में वे बीजेपी के कनु भलाणा से 4300 वोटों से हार गए थे
2014 में वह भाजपा उम्मीदवार भरत पटेल के खिलाफ 10 हजार वोटों से जीत हासिल की
2017 में उन्होंने बीजेपी के किरीट पटेल को 23 हजार वोटों से हराया था
कांग्रेस पर साधा था निशाना
अहम बात यह है कि कांग्रेस विधायक हर्षद रिबडिया ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि कांग्रेस भटक गई है. मैं गद्दार नहीं हूं. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाला है और वह दक्षिण भारत में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं.