गांधीनगर: चुनावी साल में कांग्रेस में फिर से विधायकों के टूटने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच बड़ी खबर आई है. कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देने वाले हर्षद रिबडिया कल भाजपा में शामिल हो जाएंगे. कल हर्षद रिबडिया कमलम में कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो जाएंगे. आपको बता दें कि हर्षद रिबडिया ने कल कांग्रेस और विधायक पद से इस्तीफा देकर सियासी हंगामा खड़ा कर दिया था.
विसावदर से कांग्रेस विधायक हर्षद रिबडिया गांधीनगर विधानसभा में अध्यक्ष डॉ. निमाबेन आचार्य के आवास जाकर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. निमाबेन आचार्य ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अब जानकारी सामने आ रही है कि वह भाजपा में शामिल होकर विसावदर सीट से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे.
विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा ने हर्षद रिबडिया के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम इस स्थिति को लेकर चिंतन करेंगे. लेकिन किसी के जाने से कुछ रुकता नहीं है. भाजपा के पास अच्छे चेहरे नहीं हैं इसलिए कांग्रेस को तोड़ा जा रहा है. कांग्रेस में जो कमी है उसका मंथन चल रहा है. संभावना जताई जा रही है कि टिकट न मिलने के डर से इस्तीफा दिया गया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में हमेशा आना-जाना होता है. लेकिन जनता से किए गए वादों को तोड़ा नहीं जा सकता. नेता अपने निजी हितों के लिए पार्टी बदलते हैं. बीजेपी को अगले चुनाव में हार का डर है, इसलिए कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.
अहम बात यह है कि कांग्रेस विधायक हर्षद रिबडिया ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि कांग्रेस भटक गई है. मैं गद्दार नहीं हूं. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाला है और वह दक्षिण भारत में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं.
असामाजिक तत्वों को हर्ष संघवी की चेतावनी! कानून के दायरे में रहने वाला ही फायदे में रहेगा