हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. हिमाचल प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर खंड समेत प्रदेश कांग्रेस के कई नेता और सदस्य सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. हिमाचल प्रदेश में मतदान से चार दिन पहले कांग्रेस के कुल 26 नेता सत्तारूढ़ दल भाजपा में शामिल हो गए हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के 26 नेताओं का बीजेपी में जाना कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी सुधन सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए. इस मौके पर शिमला से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद भी मौजूद रहे थे.
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर, पूर्व सचिव आकाश सैनी, पूर्व पार्षद राजन ठाकुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित मेहता, महरसिंह कंवर, युवा कांग्रेस के राहुल नेगी, जय मां शक्ति समाज संस्थान के अध्यक्ष जोगिंदर ठाकुर, नरेश वर्मा, चम्याना वार्ड सदस्य योगेंद्र सिंह, टैक्सी यूनियन सदस्य राकेश चौहान, इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज शिमला के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र शर्मा, राहुल रावत, सोनू शर्मा, अरुण कुमार, शिवम कुमार और गोपाल ठाकुर का नाम शामिल है.
इतना ही नहीं, चमन लाल, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव देवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव मुनीश मंडला, बालकृष्ण बॉबी, सुनील शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, संदीप समता और रवि भी सोमवार को ही भाजपा में शामिल हो गए. इन सबका मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा में स्वागत किया. इस बीच उन्होंने कहा कि आइए हम मिलकर भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए काम करें.
गुजरात चुनाव 2022: गुजरात में कांग्रेस-बीजेपी के बीच चल रहा है इलू-इलू: संजय सिंह