हिमाचल प्रदेश के मंडी के सुंदरनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर वार किया. पीएम ने कहा कि मुझे कुछ दिन पहले ही मंडी आना था लेकिन मौसम अचानक खराब हो गया था तब मैंने आपको वर्चुअली संबोधित किया था. उसी समय मैंने ठान लिया था कि जब भी हिमाचल में चुनावी रैलियां शुरू होंगी सबसे पहले मैं मंडी जाऊंगा और आपसे क्षमा मांगूंगा. इसके अलावा पीएम ने कहा कि आज श्याम सरन नेगी जी का दुःखद निधन हो गया. 106 वर्षीय नेगी जी ने 30 से ज्यादा बार मतदान किया था. अभी 2 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए उन्होंने पोस्टल बैलेट से वोट दिया था. यह बात हर देशवासी को प्रेरित करेगी. मैं बहुत ही भावुक मन से श्याम सरन नेगी जी को श्रद्धांजलि देता हूं.
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब भारत अपनी आजादी के 100 साल बनाएगा, तो उसी के आसपास हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा. इसलिए अगल 25 साल का कालखंड बहुत ही अहम है. अमृत काल के इन वर्षों में हिमाचल में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है. मुझे खुशी है कि यहां के लोग इस बात को बहुत अच्छी तरह से समझ रही हैं. वो जानते हैं कि भाजपा यानी स्थिरता, सेवा भाव, सम्भाव और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता.
इसके अलावा पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने बहुत लंबे समय तक हिमाचल पर शासन किया है. कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है. हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है. कांग्रेस ने हमेशा यहीं सोचा कि यह छोटा राज्य है जहां से 3-4 सांसद आते हैं इनकी देश की राजनीति में हैसियत ही क्या है. इसी वजह से कांग्रेस ने हिमाचल के विकास को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी और हिमाचल लगातार पीछे होता चला गया। बीच-बीच में यहां BJP की सरकार बनी तो कुछ काम आगे बढ़ा.
हिमाचल प्रदेश के मंडी के सुंदरनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हिमाचल के भाईयों-बहनों आपने मुझे दिल्ली में बैठाया है. मैं आपके लिए कुछ करना चाहता हूं. पिछले 5 साल से करना चाहता हूं और आगे भी करना चाहता हूं. मुझे सेवा का मौका दोगे ना, और मैं आपको वादा करता हूं कि मैं आपके लिए जितना कर सकता हूं, कभी पीछे नहीं हटूंगा.
#बैठकपुराण उमरगाम: क्या पाटकर के प्रभुत्व के खिलाफ वारली की चुनौती कांग्रेस को फायदा पहुंचाएगी?