अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस ने शुक्रवार देर शाम उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. उसके अगले दिन यानी शनिवार को एआईसीसी सचिव हिमांशु व्यास ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही हिमांशु व्यास के आज बीजेपी में शामिल होने की पूरी संभावना है.
एआईसीसी सचिव हिमांशु व्यास ने ओवरसीज कांग्रेस के पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद कांग्रेस की हालत खराब होती जा रही है. अब संभावना जताई जा रही है कि हिमांशु व्यास कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. माना जाता है कि हिमांशु व्यास कांग्रेस की लगातार उपेक्षा से नाराज थे. पता चला है कि उन्होंने नए संगठन के विरोध में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. हिमांशु व्यास को टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा का करीबी माना जाता है.
खास बात यह है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. हिमांशु व्यास सुरेंद्रनगर की वडवान सीट से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि दोनों बार उन्हें बीजेपी प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा था.
कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची कल देर रात जारी कर दी है. पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद अमी याज्ञनिक को मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. अमीबेन याज्ञनिक को भाजपा के गढ़ घाटलोडिया से टिकट दिया गया है. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में चल रही है. कांग्रेस ने आलाकमान समेत प्रदेश के नेताओं के साथ मंथन के बाद शुक्रवार देर रात 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. महुवा से पूर्व विधायक कनुभाई कलसरिया को टिकट दिया गया है. पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया को टिकट दिया गया है. जसदन सीट से विधायक भोला गोहिल को टिकट दिया गया है. इसके अलावा डिसा, खेरालू, कडी, हिम्मतनगर, गांधीधाम, अंजार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
गुजरात बीजेपी में नहीं चलेगा भाई-भतीजावाद, विधायक-सांसदों के रिश्तेदारों को नहीं मिलेगा टिकट