हिंदी को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया है. अभिनेता कमल हासन ने हिंदी भाषा को लेकर विवादित बयान दिया है. कमल हासन ने कहा है कि दूसरों पर हिंदी थोपना बेवकूफी है. हम हिंदी थोपे जाने का विरोध करेंगे. हिंदी थोपने की नापाक आदत हमें बर्बाद कर देगी. मालूम हो कि कमल हासन ने केरल से माकपा सांसद जॉन ब्रिटोस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह बात कही. सांसद ने संसद में हिंदी का मजाक उड़ाते हुए दिए गए बयान का वीडियो ट्वीट किया था.
माकपा सांसद जॉन ब्रिटोस ने अपने वीडियो को रीट्वीट किया और उसके कैप्शन में लिखा कि हिंदी थोपने की यह नापाक सोच देश को बर्बाद कर देगी. अगर सुंदर पिचाई ने IIT की परीक्षा हिंदी में दी होती तो क्या वो गूगल में टॉप पर होते?
कमल हासन ने किया रीट्वीट
इसके बाद कमल हासन ने सांसद जॉन ब्रिटोस के ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा कि केरल उसी का प्रतिनिधित्व करता है और यह आधे भारत के लिए कहावत है. खबरदार… पोंगल आ रहा है. ओह! आपकी समझ के लिए क्षमा करें ‘जागते रहें’.
भारत जोड़ो यात्रा में हुए थे शामिल
बता दें कि हाल ही में जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची तो कमल हासन भी इसमें शामिल हुए थे. कमल हासन ने लाल किले पर आयोजित जनसभा में भाषण भी दिया था. दिल्ली में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने हिंदी या अंग्रेजी में नहीं बल्कि तमिल में भाषण दिया था.
चीन की 17.56 फीसदी आबादी सिर्फ 20 दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई