अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की तबीयत बिगड़ गई है. उसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी मां का हालचाल लेने अहमदाबाद पहुंचे थे. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, सांसद परिमल नाथवानी समेत गुजरात के कई विधायक यूएन अस्पताल में पहुंचे हैं. फिलहाल हीराबा की तबीयत ठीक है और प्रधानमंत्री अस्पताल से निकलकर दिल्ली जाने के लिए रवाना हो गए हैं.
हीराबा की सभी की रिपोर्ट सामान्य: स्वास्थ्य बुलेटिन
मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की मां की तबीयत आज सुबह अचानक बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यूएन मेहता हॉस्पिटल ने दोपहर में हेल्थ बुलेटिन जारी कर कहा कि हीराबा की तबीयत में सुधार हो रहा है. उसके बाद एक और हेल्थ बुलेटिन जारी कर कहा गया कि हीराबा की सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं. पीएम मोदी के अहमदाबाद पहुंचते ही अस्पताल के आसपास सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं.
हीराबा का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बैठक की. वहीं दूसरी ओर अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बिना आईकार्ड के किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
वडनगर हटकेश्वर मंदिर में पूजा
हीराबा के स्वास्थ्य के लिए वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में पूजा की जा रही है और हीराबा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है.