गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार को अपनी पहली सूची की घोषणा कर दी है. गुजरात बीजेपी प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा को भी टिकट दिया गया है. वह जामनगर (उत्तर) सीट से चुनाव लड़ेंगीं. खास बात यह है कि बीजेपी ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर इस सीट पर जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए रीवाबा पर भरोसा जताया है.
मौजूदा विधायक का कटा पत्ता
इस सीट से बीजेपी विधायक धर्मेंद्र सिंह जाडेजा हैं जिन्होंने 2017 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को 40 हजार वोटों से हराया था. बीजेपी ने इस बार धर्मेंद्र सिंह की जगह रीवाबा पर भरोसा किया है. गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया सीट से टिकट दिया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और वरिष्ठ नेता भूपेंद्र चुडासमा, नितिन पटेल जैसे कुछ दिग्गज नेताओं ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि गुजरात चुनाव 2022 का परिणाम 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणामों के साथ घोषित किया जाएगा.
बीजेपी गुजरात में अपना गढ़ बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जादू पर भरोसा कर रही है. खास बात यह है कि गुजरात में 1995 के बाद से सभी विधानसभा चुनाव बीजेपी ने जीती है. 1995 से पहले गुजरात को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था.
रवींद्र जडेजा भी करेंगे प्रचार?
माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा भी अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार में अपना योगदान दे सकते हैं. वह फिलहाल चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. 33 वर्षीय ऑलराउंडर ने एशिया कप में हिस्सा लिया था. उसके बाद वह अगस्त 2022 से भारतीय टीम से बाहर हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया था लेकिन आखिरी समय में चोटिल होने की वजह से वह टीम से बाहर हो गए थे.
मोरबी पुल हादसे के दौरान नदी में कूदकर ‘मसीहा’ बने पूर्व विधायक को बीजेपी ने दिया टिकट