भाजपा ने जब से जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जा को खत्म किया है तब से जम्मू- कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती किसी न किसी बहाने भाजपा पर हमला बोलती रहती हैं. इस बार घाटी के राजौरी में हिंदू परिवार पर होनी वाली फायरिंग को लेकर भी मुफ्ती ने केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
कश्मीर के डांगरी में हिंदू परिवार पर की गई फायरिंग की घटना को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस घटना की निंदा करते हैं… गांधी, जवाहर लाल नेहरू ने इसे सेक्युलर देश बनाया यह और बात है कि इसे गोडसे का मुल्क बना रहे हैं. यहां मुसलमान रोज़ ही मरते हैं लेकिन जहां हमारे हिंदू भाई मरते हैं उसका फायदा एक खुसुसी जमात उठाती है.
वहीं इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ये बहुत दुख की बात है कि आतंकवाद अभी भी इस रियासत में चल रहा है. बेगुनाहों को मारा जा रहा है. पूरे देश में जिस तरह की नफरत फैलाई जा रही है, ये उसी का नतीजा है. आज मुसलमान को अलग और हिंदुओं को अलग खड़ा किया जा रहा है. कौन जिम्मेदार है? कौन नफरत फैला रहा है?… इस पर गृह मंत्रालय में रास्ता निकालने कि जरूरत है.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी के डांगरी गांव में संदिग्ध विस्फोट आज सुबह हुआ था. कल इसी गांव में आतंकियों ने 4 नागरिकों की हत्या कर दी थी. जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने इस घटना को लेकर कहा कि इस हमले में 4 लोगों की मृत्यु हुई है और 6 लोग घायल हैं. सभी घायलों की स्थिति सामान्य है. आज सुबह तलाशी के दौरान एक और धमाका हुआ. इस धमाके में एक बच्चे की मृत्यु हुई है और 7 लोग घायल हुए हैं. 2 आतंकियों के होने की जानकारी मिली है. तलाशी अभियान जारी है.
भाजपा के नए चुनावी रणनीतिकार सीआर पाटिल को पार्टी आलाकमान दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी