जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि शोपियां के द्राच में मारे गए तीन आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े थे, जबकि शोपियां के मूलू में मारा गया एक आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था.
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ उस समय हुआ जब गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के दौरे पर हैं. गृह मंत्री 3 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने जम्मू के राजौरी में एक जनसभा को संबोधित किया था. वह अपने दौरे के दौरान बारामूला भी जाएंगे.
जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार के मुताबिक द्राच शोपियां में आतंकवादी हनान बिन याकूब और जमशेद मारे गए हैं. यह दोनों 2 अक्टूबर को पुलवामा के पिंगलाना में SPO जावेद डार और 24 सितंबर को पुलवामा में पश्चिम बंगाल के एक बाहरी मजदूर की हत्या में शामिल थे. मूलू मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया. ऑपरेशन अभी जारी है. प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 3 स्थानीय आतंकवादी द्राच शोपियां में मुठभेड़ में मारे गए. मूलू में दूसरी मुठभेड़ जारी है.
उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में शीर्ष अधिकारियों के साथ की सुरक्षा समीक्षा बैठक की, उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहें.
उत्तराखंड: शादी में जा रही बस खाई में गिरी, 25 लोगों की मौत, PM ने जताया शोक