गुजरात चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंदुत्व का कार्ड खेला है. सीएम केजरीवाल ने गांधी के साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की भी फोटो भारतीय रुपया में छपवाने की की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर एक तरफ गांधीजी की तस्वीर और दूसरी तरफ लक्ष्मी और गणेशजी की तस्वीर होगी, तो पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि लक्ष्मीजी को समृद्धि की देवी माना जाता है. साथ ही गणेशजी सभी बाधाओं को दूर करते हैं. इसलिए दोनों की फोटो रुपया पर लगानी चाहिए. इससे हमारी अर्थव्यवस्था में सुधार होगा. दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि हम सभी नोट बदलने की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि जो नए नोट छपे हैं, उन्हें बदलने की बात कर रहे हैं. उसके बाद धीरे-धीरे नए नोट चलन में आ जाएंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे हमारे नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए. जब इंडोनेशिया कर सकता है, इंडोनेशिया ने भी श्री गणेश जी को चुना तो हम भी कर सकते हैं. मैं कल या परसों केंद्र को इसके लिए पत्र लिख कर अपील करूंगा. देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के प्रयासों के अलावा हमें ईश्वर के आशीर्वाद की भी जरूरत है.
हम चाहते हैं कि भारत समृद्ध हो
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आजादी के 75 साल बीत चुके हैं, लेकिन देश अभी भी विकासशील देश है और गरीब देश क्यों है? उन्होंने आगे कहा कि हम सभी चाहते हैं कि भारत एक विकसित देश बने और भारत एक समृद्ध देश बने. हम सभी चाहते हैं कि भारत का प्रत्येक भारतीय और प्रत्येक परिवार एक समृद्ध परिवार हो.
नाजुक अर्थव्यवस्था
केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम सभी देख रहे हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था बेहद नाजुक दौर से गुजर रही है. हम देख रहे हैं कि डॉलर के मुकाबले रुपया दिन-ब-दिन कमजोर होता जा रहा है. इन सबका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इसमें सुधार के लिए कोई बड़ा फैसला लें. इसके लिए सुधार के कई अहम कदम उठाने की जरूरत है.
प्रयागराज: डेंगू के मरीज को मौसम्बी जूस चढ़ाने का मामला, अब अस्पताल पर चलेगा बुलडोजर