नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने 10 मनोनीत नगरसेवकों को लेकर उपराज्यपाल से सवाल किया है और एक पत्र लिखा है. इसके अलावा केजरीवाल ने बीजेपी के प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर भी सवाल उठाया है. साथ ही उन्होंने उपराज्यपाल पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है.
दिल्ली में मेयर के चुनाव को लेकर केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में चुनी हुई सरकार को 2 करोड़ लोगों के लिए काम करने दीजिए. संविधान को मजबूत करने के लिए काम करें. केजरीवाल ने कहा कि सबसे वरिष्ठ पार्षद को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है, जबकि इस मामले में उपराज्यपाल ने बीजेपी पार्षद को प्रोटेम स्पीकर बनाने का काम किया है.
गौरतलब है कि आज दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के साथ-साथ स्थाई समति के सदस्यों का चुनाव आज होने वाला था. लेकिन शपथ ग्रहण समारोह शुरू होते ही शुरू हुए हंगामे की वजह से सदन का काम बाधित हो गया. जिसके बाद अब मेयर चुनाव के लिए नई तारीख घोषित की जाएगी. दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीते पार्षदों को आज शपथ दिलाना था उसके बाद मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना था. लेकिन उससे पहले नारेबाजी के बीच भाजपा और AAP के पार्षद आपस में भिड़ गए.
आपस में भीड़े भाजपा और आप पार्षद
दिल्ली मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले AAP और भाजपा पार्षदों के बीच हंगामे के चलते MCD सदन स्थगित कर दिया गया है. इस मामले को लेकर पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि मैंने सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बार अपील की लेकिन हंगामा जारी है. अगर वो शांति से बैठते हैं तो हम शपथ दिलाने के लिए तैयार हैं. अगर ये लोग शांति से नहीं बैठेंगे तो हम अगली तारीख का इंतजार करेंगे.
राजकोट में हीराबा के नाम पर चेक डैम का निर्माण, पीएम मोदी की मां को अनूठी श्रद्धांजलि