गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने भी गुजरात विधानसभा में खाता खोला है. गुजरात विधानसभा चुनाव में पोरबंदर की कुतियाना सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार कांधल जडेजा ने जीत हासिल की है. कांधल जडेजा को एनसीपी ने टिकट नहीं दिया था जिसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
कांधल जडेजा पार्टी से नहीं नाम से जीतते हैं
कुतियाना सीट पर समाजवादी पार्टी के कांधल जडेजा ने बीजेपी की ढेलीबेन ओडेदरा को 26712 वोटों से हराया है.
उल्लेखनीय है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनएसपी के बीच गठबंधन नहीं होने के बावजूद कांधल जडेजा ने अकेले दम पर बीजेपी-कांग्रेस और निर्दलीय सहित 11 उम्मीदवारों को हराया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी नेता कांधल जडेजा ने बीजेपी नेता लक्ष्मण ओडेदरा को हराकर कुटियाना विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी.
कौन हैं कांधल जडेजा?
कांधल जडेजा लेडी डॉन संतोकबेन जडेजा के बेटे हैं. उन्हें कुतियाना का दबंग नेता माना जाता है. इससे पहले वह एनसीपी के टिकट पर 2012 और 2017 में विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं लेकिन इस बार एनसीपी ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. जिसकी वजह से कुतियाना सीट से कांधल जडेजा को टिकट नहीं दिया गया था. उसके बाद कांधल जडेजा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे.
कांधल जडेजा का दबदबा
कंधल जडेजा किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ते हैं कुतियाना में उनकी जीत तय मानी जाती है. 2017 से कांधल जडेजा हमेशा पार्टी के खिलाफ वोट करते रहे हैं, चाहे वह राज्यसभा हो या राष्ट्रपति चुनाव. 2017 में राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता अहमद पटेल के विरोध में बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया था. उसके बाद से वह हर राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को वोट देते रहे हैं. हाल के राष्ट्रपति चुनाव में भी, उन्होंने पार्टी लाइनों से अलग एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया था.
गुजरात में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई, नोटा से भी कम मिले वोट