गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 160 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है. भाजपा ने इस बार कई दिग्गज नेताओं को साइड लाइन कर दिया है. इसी में एक नाम है वडोदरा के वाघोडिया सीट से मधु श्रीवास्तव का पार्टी ने इनके टिकट पर भी कैंची चला दी है. जिसके बाद अब दबंग मधु श्रीवास्तव नाराज हो गए हैं और बगावती सुर अपनाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे मधु श्रीवास्तव
मधु श्रीवास्तव वाघोडिया सीट से लगातार चुनाव जीत आ रहे हैं. 1995 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए और लगातार 6 बार चुनाव जीतते रहे हैं. मधु श्रीवास्तव सातवीं बार भी चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन उनको बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. जिसके बाद वह एक बार फिर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
मधु श्रीवास्तव ने कहा, बीजेपी ने बात नहीं की, बीजेपी ने पहले कहा होता कि बिना फॉर्म भरे टिकट नहीं दिया जाएगा, मैंने फॉर्म मांगा और भरने के बाद मेरा नाम कट गया, इसलिए मेरे कार्यकर्ता नाराज है जिसकी वजह से मुझे चुनाव लड़ना ही होगा. बीजेपी ने वाघोडिया सीट पर मधु श्रीवास्तव की जगह अश्विन नटवरभाई पटेल को टिकट दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और दूसरे चरण में वडोदरा समेत मध्य गुजरात में 5 दिसंबर को मतदान होना है.
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए बीजेपी विधायक केसरी सिंह, मातर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव!