गांधीनगर: वडोदरा की वाघोडिया सीट से बीजेपी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज मधु श्रीवास्तव ने निर्दलीय उम्मीदवारी पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान मधु श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह किसी से भी नहीं डरते हैं.
फॉर्म भरने के बाद मधु श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “यह बाहुबली अभी जिंदा है, अगर कोई आपका कॉलर पकड़ ले तो उसके घर में घुसकर गोली नहीं मारा तो मेरा नाम मधु श्रीवास्तव नहीं. जिसे लड़ना हो मैदान में आ सकता है, किसी से डरने की जरूरत नहीं है. भारत आजाद है, किसी के धमकी से हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है.
इसके अलावा मधु श्रीवास्तव ने दावा करते हुए कहा कि मैं वाघोडिया में अवैध निर्माण को वैध कराउंगा, यह मेरा वादा है.
टिकट नहीं मिलने से नाराज
वाघोडिया सीट से मधु श्रीवास्तव को टिकट नहीं दिए जाने से वह बीजेपी से नाराज है. मधु श्रीवास्तव को मनाने के लिए सीआर पाटिल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी सहित नेताओं ने काफी मेहनत की लेकिन मधु श्रीवास्तव नहीं माने और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी उम्मीदवारी फॉर्म दाखिल कर दिया है. इससे पहले मधु श्रीवास्तव को टिकट नहीं मिलने की वजह से वह कार्यकर्ताओं सहित भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.
भाजपा से दिया था इस्तीफा
टिकट नहीं मिलने की वजह से भाजपा से इस्तीफा देने के बाद मधु ने कहा था कि मैं लंबे समय से बीजेपी का कार्यकर्ता था. पार्टी ने मुझे लंबे समय तक सेवा करने का मौका दिया. लेकिन इस बार बीजेपी ने मुझे टिकट नहीं दिया. जिससे मेरे कार्यकर्ता नाराज हैं. मैं अब भी समाज की सेवा करना चाहता हूं. मैं 500 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. मैंने तन, मन और धन से भाजपा के लिए काम किया है. पांच बार सेवा करने का मौका देने के लिए मैं भाजपा का शुक्रगुजार हूं.
#बैठकपुराण भावनगर (पूर्व): अपने ही गढ़ में भाजपा प्रयोग न कर किसका डर व्यक्त किया?