मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिए डिंपल यादव ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके पति और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनके साथ रहे. नामांकन से पहले डिंपल और अखिलेश ने सैफई में मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और आशीर्वाद लिया.
समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने आज मैनपुरी विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं सभी को धन्यवाद करना चाहती हूं, मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैनपूरी की जनता का आर्शीवाद समाजवादी पार्टी के साथ रहेगा.
वहीं इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी का चुनाव उन परिस्थितियों में होने जा रहा जब हमारे बीच नेता जी(समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव) नहीं हैं. नेता जी का इस क्षेत्र की जनता से सीधे-सीधे लगाव रहा है और उनकी राजनीति का पूरा संघर्ष मैनपुरी से शुरू हुआ है. यहां की जनता के सहयोग से वो आगे बढ़े हैं आज जब वो नहीं हैं तब मैं जनता से यही कहूंगा कि हम उनके बताए हुए रास्ते पर हम सब चलेंगे. मैनपुरी से डिंपल प्रत्याशी हैं तो मुझे पूरा भरोसा है कि यहां की जनता जैसे हमेशा साथ दी है वैसे फिर देगी और हमें ऐतिहासिक वोटों से जिताएगी.
मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की कमी हमेशा रहेगी. उन्होंने न जाने कितने लोगों का जीवन बदला है. जो सिद्धांत समाजवादियों को नेताजी ने दिए हैं, मैनपुरी की जनता उस बात को समझती है कि ये उनके सिद्धांतों का ही चुनाव है.
#बैठकपुराण मजुरा (सूरत शहर): हर्ष संघवी के सोना की सूरत में आज भी लोहे की कील ठोंकना मुश्किल