अहमदाबाद: गुजरात की सियासत में दलबदल की राजनीति शुरू होने के बाद अब आया राम गया राम की सियासत भी शुरू हो गई है. लगातार विवादों में घिरे रहने वाले मातर सीट के विधायक केसरी सिंह सोलंकी चुनाव से पहले एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल टिकट कटने के बाद आम आदमी पार्टी में शामिल हुए केसरी सिंह की सिर्फ 39 घंटे में घर वापसी हो गई है. उनके इस फैसले के सवाल चर्चा शुरू हो गई है कि क्या आम आदमी पार्टी ने केसरी सिंह को टिकट नहीं दिया इस वजह से या फिर बीजेपी के समझाने से यह फैसला लिया है?
39 घंटे में केसरी सिंह की घर वापसी
बीजेपी ने खेड़ा जिले की मातर सीट से मौजूदा विधायक केसरी सिंह सोलंकी का पत्ता काटकर नए उम्मीदवार कल्पेश परमार को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे नाराज होकर मौजूदा विधायक भाजपा पार्टी से नाता तोड़कर केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. हालांकि इस घटना को बमुश्किल 39 घंटे गुजरे हैं, लेकिन केसरी सिंह ने पलट कर अपने फेसबुक पेज के जरिए फिर से बीजेपी के साथ होने का ऐलान कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक केसरी सिंह की नाराजगी खत्म हो गई है और वह बीजेपी में वापसी कर चुके हैं. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर फोटो डालकर खुद बीजेपी के साथ होने की बात कही है, जिससे यह संकेत मिलता है कि उनकी नाराजगी खत्म हो गई है.
रिजॉर्ट में जुआ खेलते पकड़े गए थे केसरी सिंह
पंचमहल के शिवराजपुर तलावड़ी रोड स्थित जिमीरा रिजॉर्ट में मातर के बीजेपी विधायक केसरी सिंह सोलंकी समेत 25 लोग शराब और जुआ पार्टी करते हुए पकड़े गए थे. पुलिस पूछताछ में पता चला कि रिजॉर्ट में सात लड़कियां भी मौजूद थीं. विधायक केसरी सिंह जुआ खेलते हुए पकड़े जाने पर भाजपा की स्थिति शर्मनाक हो गई थी. इसीलिए इस बार उनका पत्ता काट दिया गया है.
तेलंगाना में KCR पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- मुझे हर दिन 2-3 किलो गालियां मिलती है लेकिन…