नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली नगर निगम के चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होंगे जबकि मतगणना 7 दिसंबर को होगी. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. चुनाव आयुक्त डॉ. विजय देव ने बताया कि नोटिफिकेशन 7 नवंबर को जारी किया जाएगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर होगी.
दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में परिसीमन प्रक्रिया जरूरी थी, ये लंबी प्रक्रिया है. फिर भी हमने समय सीमा में परिसीमन प्रक्रिया को पूरा किया. मतदान केंद्रों की फिर से रूपरेखा तैयार की गई. दिल्ली नगर निगम के तहत 68 निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें 250 वार्ड निर्धारित किए गए हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेंगी, जिनमें से 21 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. अन्य सीटें में से 104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी.
चुनाव आयुक्त ने बताया कि दिल्ली में एक जनवरी 2022 तक 1,46,73,847 मतदाता हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी वोटिंग EVM से होगी. आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा. उम्मीदवार का खर्च 5.75 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया गया है.