रांची: झारखंड में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. दर्जन भर लोगों की भीड़ ने एक युवक के साथ पहले मारपीट की उसके बाद कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया. गौरतलब है कि गुमला जिले के जरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के तिगरा गांव के 32 वर्षीय एजाज खान को भीड़ ने कुल्हाड़ी, लाठी और डंडों से मारकर हत्या कर दी थी. जिस जगह मॉब लिंचिंग हुई वह झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर है.
मृतक युवक एजाज के खिलाफ गुमला जिले के कुछ थानों में मामला दर्ज है. पुलिस का कहना है कि मृतक चोरी समेत अन्य मामलों में जेल जा चुका है, उसके खिलाफ गुमला जिले के जारी पालकोट और डूंगरी थाने में भी कुछ मामले दर्ज हैं. एजाज की हत्या का आरोप छत्तीसगढ़ के युवकों पर लगाया गया है. हालांकि पुलिस इस मॉब लिंचिंग के बारे में कुछ भी कहने से बच रही है.
मृतक युवक के भाई ने बताया कि एजाज छत्तीसगढ़ के पतराटोली गया था. उसका वहां के कुछ युवकों से विवाद हो गया था और उन्हीं युवकों ने एजाज को लाठियों और कुल्हाड़ियों से मार डाला था. पतराटोली छत्तीसगढ़ में एजाज की बाइक भी जली हुई मिली थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ के आठ से दस युवकों ने पहले एजाज को डंडे से मारा था और उसे घायल कर दिया था. उसके बाद कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी गई, उसके दोनों हाथ भी टूट गए हैं.
परिवार ने किया हंगामा
मृत युवक एजाज के परिजनों को जब हत्या की सूचना मिली, तो उसके परिवार ने हंगामा किया और शव को उठाने से इनकार कर दिया. परिजन आरोपी की गिरफ्तारी व गुमला एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. जिसकी वजह से देर रात तक शव मौके पर पड़ा रहा, हालांकि पुलिस अधिकारियों के पहुंचने व आरोपी की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजन का गुस्सा शांत हुआ.